मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) जिसकी शुरुआत 17 सितंबर सन् 2023 में हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कारीगरों व शिल्पकारों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना है, ताकि वह अपना रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों को 3 लाख रुपए तक का लोन 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर आसानी से उपलब्ध कराया जाता है, जिसे उन्हें मासिक किश्तों में चुकाना होता है। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 15 दिनों का उचित कौशल प्रशिक्षण और 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते हैं, ताकि उन्हें कुशल कामगार बनाया जा सके।
By lokpahal
राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्मी लड़कियों की शादी के लिए 51000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, ताकि लड़की की शादी के समय जरूरतमंद परिवारों की सहायता हो सकें। इस योजना में एक परिवार की 2 लड़कियों को ही लाभ मिलता है। इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, लड़की का शैक्षिक प्रमाण पत्र, लड़की व वर की पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज होने चाहिए।